रायपुर

शादी का झांसा, भगवान गिरफ्तार
06-Apr-2025 3:40 PM
शादी का झांसा, भगवान गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
चौक में हुए परिचय के बाद मेलजोल बढ़ा और फिर मुलाकातें। फिर युवती का भरोसा जीत शादी करने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाकर मुकरने वाला युवक भगवान  गिरफ्तार कर लिया गया । 

भिलाई निवासी युवती ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीते  अगस्त  में उसकी मुलाकात भगवान यादव से टाटीबंध चौक रायपुर में हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान भगवान यादव ने शादी कर पत्नी बनाकर रखने का वादा किया। युवती उसकी बातों पर विश्वास करके भगवान यादव से शादी करने को तैयार हो गयी। 16 सितंबर  से 19 अक्टूबर 24 के मध्य भगवान यादव 35  निवासी 335 नंद विहार कॉलोनी राउ  इंदौर ने उसे  रायपुर बुलाकर आजाद चौक  रामसागर पारा स्थित एक होटल में ले जाकर वादे के साथ उससे शादी करने का वादा दोहराया और संबंध बनाया। बाद में शादी करने से मना कर दिया।इस रिपोर्ट पर धारा 64(2)(एम), 69 का अपराध दर्ज भगवान की तलाश कर रही थी। और आज  भगवान यादव को गिरफ्तार कर लिया गया ।


अन्य पोस्ट