रायपुर

पत्नी की गला दबाकर हत्या, तीन वर्ष पहले ही शादी हुई थी,पति गिरफ्तार
06-Apr-2025 3:39 PM
पत्नी की गला दबाकर हत्या, तीन वर्ष पहले ही शादी  हुई थी,पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
पत्नी का गला घोंटकर जान हवाले पति को कबीर नगर  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार साईं विहार सिलतरा निवासी कृष्णा सिंह की बेटी सोनानी सिंह की तीन साल पहले कबीर नगर निवासी प्रिंस सिंह से शादी हुई थी। उसकी शनिवार को  इलाज के दौरान मौत हो गई ।  उसे गला घोटने से दम घुटने कि शिकायत पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। कृष्णा सिंह ने रविवार को  अपनी रिपोर्ट में दहेज प्रताडऩा से बेटी की हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने पति प्रिंस सिंह को 103-1 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। टीआई ने बताया कि पिता ने दहेज प्रताडऩा की रिपोर्ट की है। अभी पति को ही गिरफ्तार किया गया है ।


अन्य पोस्ट