रायपुर

रायपुर, 5 अप्रैल। फिट इंडिया मिशन राज्य पुलिस बलों के सहयोग से 6 अप्रैल को पूरे भारत में ‘‘संडे ऑन साइकिल’’ अभियान का एक विशेष संस्करण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसग? राज्य पुलिस बल की विभिन्न इकाईयों द्वारा
6 अप्रैल को इसी तरह की साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस एवं अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सडक़ सुरक्षा) द्वारा अपने कार्यक्रमों, सामुदायिक गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम् से ‘‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’’ नारे का उपयोग करके फिटनेस एवं दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व तथा सडक़ सुरक्षा के बारे में आम जन को जागरूक करने हेतु अवगत कराया जायेगा।
इकाई स्तर पर उक्त दिनांक को साइकलिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फिट इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा, ताकि सभी प्रतिभागी को कार्यक्रम समापन होने पर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके।
पुलिस परेड गाउण्ड पुलिस लाइन्स रायपुर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहतरविवार को सुबह 6:30 बजे पुलिस कर्मी एवं जनसामान्य एकत्रित होंगे। पंजीयन उपरांत प्रतिभागियों को संजय शर्मा, अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सडक़ सुरक्षा) द्वारा कार्यक्रम की रूपेरखा साइकलिंग के फायदे सडक़ में साइकिल चलाते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि जानकारी के साथ डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीआईजी/एसएसपी रायपुर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखायेंगे। पुलिस लाईन से साइकलिंग अभियान कोतवाली,सदर बाजार, आजाद चौक, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कॉलेज के सामने से होते हुए अनुपम गार्डन पहुंचेगा। यहां प्रात: 7:30 बजे से सामुदायिक गतिविधियों के उपरांत पुन: 8:00 बजे से डगनिया सुंदर नगर गेट लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, बुढ़ातालाब होते हुए पुलिस लाईन्स में संपन्न होगी।