रायपुर
जिला सहकारी बैंक रायपुर को 216 करोड़ का लाभ
05-Apr-2025 4:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 अप्रैल। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 216 करोड़ का सकल लाभ अर्जित हुआ है, जो कि विगत वर्ष से 84 करोड़ अधिक है। बैंक की सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास ने कहा बैंक से संबद्ध 550 सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन मध्यकालीन, दीर्घकालीन कृषि ऋण दिए जा रहे है। वर्ष 2025-26 में बैंक ने 3.93 लाख किसानों को 1886 करोड़ का ब्याज मुक्त कृषि ऋण का वितरण किया ।
श्रीमती व्यास ने कहा कि बैंक की अमानत 6833 करोड़, कार्यशील पूंजी 8316 करोड़ है। बैंक द्वारा एनईएफटी, आरटीजीएस,आईएमपीएस, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई की सुविधा प्रदान की जा रही है।
खरीफ सीजन 2024-25 में किसानों ने 550 पैक्स द्वारा 57 करोड़ का आहरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे