रायपुर

सूचना आयुक्त का एक पद, 79 दावेदार
05-Apr-2025 3:56 PM
सूचना आयुक्त का एक पद, 79 दावेदार

रायपुर, 5 अप्रैल। राज्य सूचना आयोग में रिक्त एक आयुक्त के पद की पूर्ति के लिए साप्रवि ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें 79 लोगों ने अप ने आवेदन दिए हैं।  इनमें आठ पत्रकार, आधा दर्जन रिटायर्ड  आईएएस के साथ आरटीआई एक्टिविस्ट भी शामिल हैं। इनमें कई तो मुख्य सूचना आयुक्त के लिए भी आवेदन कर चुके हैं। 


अन्य पोस्ट