रायपुर
बोरकर, सी जीएसटी छत्तीसगढ़ के नए आयुक्त
05-Apr-2025 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 अप्रैल। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने देशभर में 177 राजस्व अधिकारियों को पदोन्नत कर स्थानांतरित किया है। इनमें पराग चाकोर बोरकर को रायपुर कार्यालय में प्रिंसिपल कमिश्नर नियुक्त किया गया है। यह पद दिसंबर में मो. अबु सामा के रिटायर होने के बाद से रिक्त था। मो सामी के रिटायर होने के बाद से रिक्त था। हालांकि भोपाल के आयुक्त राकेश गोयल प्रभार में थे।
इनके अलावा वर्ष 2014 के आईआरएस विजय अग्रवाल संयुक्त आयुक्त के पद पर डीजीजीआई, रायपुर, 2021 बैच के दीपांशु गीड, सहायक आयुक्त को डीआरआई, रायपुर का प्रभारी बनाया गया है। सभी से कहा गया है कि वे 22 अप्रैल तक अपने नए पदभार ग्रहण कर लें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे