रायपुर

मामूली बात को लेकर विवाद, हाथ मुक्का से मारपीट, दांत से कान काटा, केस दर्ज
04-Apr-2025 10:10 PM
मामूली बात को लेकर विवाद, हाथ मुक्का से मारपीट, दांत से कान काटा, केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अप्रैल। पुलिस ने कल मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें घर के सामने बच्चे के खेलने , दूसरे की जमीन पर बोर खुदवाने और घर के सामने नाली में कचरा फेंकने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान गाली गलौज और मारपीट हो गया।

खमतराई पुलिस के मुताबिक ललीता ने शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरव्हीएच कालोनी खमतराई रहती है।  परसो दोपहर में उसकी बड़ी बहन का 3 साल का बेटा घर के पास कटोरी के खाना लेकर खा रहा था। और खाते-खाते वह पड़ोस में सुशांत दुर्गा के घर के पास चला गया। और उसकी कटोरी से कुछ खाना सुशांत दुर्गा के घर के दरवाजे के पास गिर गया। इस बात को लेकर सुशांत, सूरज दुर्गा ललीता की बहन के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर सुशांत एवं सुरज दुर्गा दोनों कोयली के साथ गाली गलौज करहाथ मुक्का एवं अन्य वस्तु से मारपीट किए।

इधर खरोरा इलाके के ग्राम गैतरा में बिंदा बाई कोसले का बंगोली निवासी कमल बांधे के साथ विवाद हो गया। बिंदा बाई कोसले ने गांव में घुरूवा के जमीन को कमल बांधे के पास 45 हजार रूपए में बेची थी। जिसपर कमल बांधे अपना मकान बनवा रहा था। जिसके बाजू में बिंदा कोसले की जमीन है जहां पर कमल बांधे बोर खुदाई करावा रहा था। जिसका बिंदा कोसले के विरोध करने पर कमल बांधे, पुष्पा बांधे एवं गणेशु टंडन ने गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दिया।

 अंजनी दीवान ने सरस्वती नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुंदर विहार टीचर्स कालोनी में रहती है। कल रात आरोपिया अर्चना राय घर के सामने नाली में कचरा जाम होने की बात को लेकर गाली गलौज कर रही थी। जिसे गाली देने से मना करने पर अर्चना राय ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने दांतों से अंजली के कान काट लिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 396, 115-2, 351-2,118-1 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट