रायपुर

गजानंद एप से ऑनलाईन सट्टा खिला सटोरिया हर्ष पंजवानी गिरफ्तार
04-Apr-2025 10:07 PM
गजानंद एप से ऑनलाईन सट्टा खिला सटोरिया हर्ष पंजवानी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अप्रैल। तिल्दा नेवरा पुलिस ने  वार्ड नं. 06 स्थित एक मकान में  आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा  खिला रहे युवक को गिरफ्तार किया ।  पूूछताछ में अपना नाम हर्ष पंजवानी (18) स्टेट बैंक के सामने वार्ड न. 6 थाना तिल्दा नेवरा निवासी बताया। वह कमरे में सटोरिया  स्मार्टफोन में सेट-अप तैयार कर गजानंद एप से  सट्टा खिला रहा था । पैसों के लेन-देन के लिए  विभिन्न बैंक के पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड तथा चेकबुक रखा था ।  उसे गिरफ्तार कर 4  मोबाईल फोन तथा नगद 60,000/- रूपये जप्त कर  धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7  पंजीबद्ध  किया गया।


अन्य पोस्ट