रायपुर

रायपुर, 4 अप्रैल। चार माह पहले कुशालपुर के बाजार चौक से एक्टिवा चुराने वाले नाबालिग आज पकड़ा गया। उससे वाहन जब्त कर लिया गया है । प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राघव तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बैंक में रिकवरी एजेंट राघव 27 नवंबर 24 की रात करीबन 11.30 बजे घर लौट रहा था । कुशालपुर तुलसी नगर बाजार चौक के पास उसकी एक्टिवा में पेट्रोल खत्म होने पर एक्टिवा को चौक में रोड किनारे लॉक करके अपने घर प्रोफेसर कालोनी चला गया था।अगले दिन सुबह करीबन 11.00 बजे अपने एक्टिवा को लेने पहुंचा तो वहां नही थी, आस-पास तलाश के बाद थाना पुरानी बस्ती में धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कराया। पुलिस तब से चोर तलाश रही थी। एक नाबालिग के संबंध में सूचना मिलने पर उसे पकड़ कड़ाई से पूछताछ की। लडक़े ने चोरी स्वीकारी। इस पर उसे गिरफ्तार कर एक्टिवा जप्त किया गया है।