रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। खम्हारडीह इलाके में एनजीओ ऑफिस में चोरी हो गई। अज्ञात चोर कल-परसो रात में ऑफिस का ताला तोडक़र वहां से वीडियो कैमरा और कम्प्यूटर हार्ड डिस्क कीमत 95 हजार रूपए को चोरी कर ले गया।
पिंकू घोष ने कल दोपहर इसकी रिपोर्ट खम्हारडीह थाना में दर्ज कराया है। वह एनजीओ चलाता है और उसका कार्यालय अनुपम नगर डी-12 में है। दो की शाम को पिंकू घोष ऑफिस में शाम ताला बंद करके घर चला गया था। दूसरे दिन वहां के कर्मचारी ने फोन कर बताया कि अॅाफिस का ताला टूटा हुआ है। और वहां रखा सामान नहीं है। तब पिंकू ने ऑफिस में जाकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में रखा वीडियो कैमरा और कम्प्यूटर हार्ड डिस्क नहीं थे। उसे रात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
टिकरापारा इलाके में एक बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी बाइक का लॉक तोडक़र उसे चुरा ले गया। मठपारा निवासी ओम प्रकाश देवांगन ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।