रायपुर

डीडी नगर थाना में 406, 420 सहित 34 का मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। अंडर केबलिंग मशीन को शिफ्ट करने का झांसा देकर कम्पनी के तीन ठेकेदार ने हिन्दुस्तान इन्फ्रा साल्युशन एंड इंजीनियरिंग कंपनी को 76.7 लाख का चूना लगा दिया। सागर प्रकाश मोहितो , प्राजक्ता मोहिते एंव फिरोज फय्याज फराज ने कंपनी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अधिकार पत्र का दुरूपयोग एंव षडयंत्र करके एचडीडी मशीन को रास्ते से ही लेकर फरार हो गए। डीडी नगर पुलिस ने 406, 420 सहित 34 का अपराध दर्ज किया है।
मोहम्द इमरान नवाब ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हिन्दुस्तान इन्फ्रा साल्युशन एण्ड इंजीनियरिंग कम्पनी में पार्टनर है। जिसका कार्यालय अग्रोहा कालोनी रायपुरा में है। कम्पनी अंडर ग्राउंड केबल तथा पाईप लाईन का काम करती है। उपरोक्त एचडीडी मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने रेम्पनुमा ट्रक के लिए सागर प्रकाश मोहितो टाटा कंपनी का किराये में लिया गया था। केवल चेचिस होने के कारण कम्पनी ने ट्रक में रैम्प एंव कंटेनर का निर्माण कराया था। जिसके लिए 2,80,000 का खर्च आया। जिसे मशीन शिफटिंग का ठेका होने के कराण खर्चे को सागर प्रकाश मोहितो ने किराये में काटने की बात कही। इसके अतिरिक्त लगभग सागर प्रकाश मोहितो एंव प्रजाक्ता मोहितो 4,61,000 का दिए गए थे। तब ट्रक तैयार होने के बाद एचडीडी मशीन को लोड करा कर सागर प्रकाश मोहितो पहले उसे गुजरात ले गए। वहां कार्य न होने के कारण उसे वाडा (मुम्बई) महाराष्ट्र शिफट कराया गया। जहां काम होने के बाद पून: सागर प्रकाश मोहितो को ट्रक से एचडीडी मशीन को रायपुर शिफट कहा गया था। मुम्बई से रायपुर शिफट करने के दौरान 6 जुलाई 2023 को फायनेन्स कंपनी के कर्मचारियों ने उक्त ट्रक को अहमदनगर के पास पकडक़र मशीन जब्त कर लिया। तब सागर प्रकाश मोहितो ने कोतवाली थाना अहमदनगर में मशीन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहितो प्राजक्ता मोहितो और फिरोज फराज ने ट्रक छुड़वाने के नाम पर कंपनी के लेटर हेड तथा अन्य दस्तावेजो में कूटरचित तैयार किये गए। बार बार पूछने पर कोर्ट से मशीन छुड़वाने की बात कही गई। और अलग-अलग फर्जी मोबाइल नंबरों से पुलिस अधिकारियों के नाम पर पैसों की मांग करने लगे। इसके बाद सागर मोहितो ने मशीन वापस लाने के लिए कंपनी का अधिकार पत्र लेकर ट्रक सहित मशीन को लेकर फरार हो गए। इसके बाद सागर मोहितो ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। जानकारी लेने कपनी के सुपरवाइजर को पुणे स्थित सागर मोहितो के घर भेजने पर प्राजक्ता मोहितो ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। तब अन्य लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि सागर मोहितो व प्राजक्ता मोहितो पूर्व में भी कई लोगों से धोखाधड़ी की है। इसकी शिकायत मोहम्मद इमरान ने डीडी नगर थाना में दर्ज कराई है।