रायपुर

डॉ. तपेश गुप्ता को अपर संचालक उशि का अतिरिक्त प्रभार
03-Apr-2025 10:12 PM
 डॉ. तपेश गुप्ता को अपर संचालक उशि का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर, 3 अप्रैल। उच्च शिक्षा (उशि) विभाग ने छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपेश चंद्र गुप्ता को अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । अब तक गर्ल्स कालेज की प्राचार्य किरण गजपाल को 10 मार्च को प्रभार दिया गया था। उन्हें डॉ सीएल देवांगन की जगह प्रभार दिया गया था।जो 31मार्च को रिटायर हो रहे थे। लेकिन तभी क्षेत्रीय कार्यालय में उनके मातहत  लाखों का पेट्रोल घोटाला उजागर होने पर देवांगन को निलंबित किया गया ।


अन्य पोस्ट