रायपुर

बंद पड़ी खदानों के रिक्लेमेशन की मांग
27-Mar-2025 5:50 PM
 बंद पड़ी खदानों के रिक्लेमेशन की मांग

रायपुर, 27 मार्च। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गुरूवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ की खनन खदानों की बदहाल स्थिति का मामला उठाया। अग्रवाल ने बंद पड़ी खदानों के रिक्लेमेशन की मांग की। शून्य काल में  उन्होंने बकम वे बीते एक वर्ष में यह मामला तीन बार उठा चुके हैं और इल पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है।


अन्य पोस्ट