रायपुर

खम्मम स्टेशन में थर्ड लाइन कार्य, फिर ट्रेन रद्द
07-Feb-2025 4:34 PM
खम्मम स्टेशन में थर्ड लाइन कार्य, फिर ट्रेन रद्द

रायपुर, 7 फरवरी।  काजीपेट-विजयवाड़ा  सेक्शन के मध्य खम्मम रेलवे स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन कार्य  10 से 20 फरवरी, तक किया जाएगा।  इस वजह से 10, 13 और 17 फरवरी,  को  22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । और वापसी में  12, 15 और 19 फरवरी,  को कोरबा से  22647 कोरबा- तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
 


अन्य पोस्ट