रायपुर

राज्य स्तर अबेकस और मानसिक अंकगणित में हेतार्थ चैम्पियन
25-Jan-2025 4:24 PM
राज्य स्तर अबेकस और मानसिक अंकगणित में हेतार्थ चैम्पियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 25 जनवरी।
विगत दिनों यूसीमास की राज्य स्तरीय अबेकस और मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ से 810 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। 

पार्टिसिपेंट्स ने यूसीमास अबेकस की तेज और सरल विधियों का उपयोग कर 8 मिनट में विशेष रूप से तैयार किए गए 200 गणितीय प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया और बहुत सारे छात्र 200 प्रश्नों के पूरे प्रश्न पत्र को 8 मिनट से भी कम समय में हल कर मेरिट में स्थान बनाया। 

इस आयोजन का पुरस्कार वितरण और स्नातक समारोह रविवार को महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडप श्रीराम मंदिर में आयोजित किया गया था, जहां समारोह में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी रैंकर उपस्थित रहे। 

250 से अधिक विद्यार्थियों ने ट्रॉफी और मेडल जीते। प्रतियोगिता में यूसीमास रिसाली भिलाई के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केपीएस रायपुर से कक्षा एक के 6 साल के हेतार्थ निषाद ने मेरिट में स्थान बनाया है। वे रायपुर महानगर निषाद समाज अध्यक्ष बसंत-किरण निषाद के बेटे हैं।


अन्य पोस्ट