रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। निजी विमानन कंपनी के फ्लाईट मैनेजर की बाइक चुराने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने इसके अलावा एक और बाइक चुराया था । और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग करता रहा ।
टाटीबंध निवासी टी.सेतुपति निजी विमान कंपनी का रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाईट मैनेजर है। वह 22 अगस्त को शाम ड्यूटी से वापस आकर अपनी बाइक को घर के बाहर खडी किया था। अगले दिन दोपहर 12.00 बजे उसे बाइक नहीं दिखी। इस पर उसने थाना आमानाका में धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कराई। पुलिस चोर की तलाश कर रही थी कि कल मुखबीर ने सूचना दी और तीरथ सिंह 25 निवासी मेडिकल कॉम्पलेक्स के सामने कुकुरबेड़ा को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने टी एन/63/बीडी/1650 को चोरी स्वीकारी की घटना को अंजाम देना बताया गया। अन्य दोपहिया वाहन चोरी करने की घटनाओं के संबंध कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने डी.डी.नगर क्षेत्र से भी एक 1 अन्य बाइक सी जी/04/एम पी/7223 को भी चोरी करना बताया । तीरथ सिंह के बताए ठिकानों से दोनों बाइक जप्त किया ।