रायपुर

​जनमित सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा में 12 फीसदी लाभांश की घोषणा
25-Sep-2024 4:52 PM
​जनमित सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा में 12 फीसदी लाभांश की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। छ.ग. जनकल्याण मितव्ययी साख सहकारी समिति मर्यादित (जनमित) रायपुर की 20वीं वार्षिक आम सभा स्थानीय स्वदेशी भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें संस्था ने अपने सदस्यों के लिये 12 प्रतिशत लाभांश दिये जाने की घोषणा की।

जनमित सहकारी समिति के अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने सामान्य सभा में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये बताया कि गत दो दशक से यह समिति सदस्यों का विश्वास अर्जित करते हुए निरंतर प्रगति कर रही है। यह समिति अब अपने सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करेगी।

समिति के उपाध्यक्ष जयंत हरदास ने गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। वार्षिक साामान्य सभा में अंशधारक सदस्यों को इस वर्ष 12 प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय लिया गया। कर्याक्रम का संचालन करते हुये उपाध्यक्ष डॉ. शोभा पण्डित ने सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।

समिति की वार्षिक आमसभा में दिनेश राव गरड, नरेन्द्र जायसवाल, डॉ. पी.एल. चौधरी, डॉ. सपन साहा, दिग्विजय भाकरे, जी.आर. जगत, शिवनारायण केशरवानी, मनोज केशरिया, टी.आर. सिन्हा, गिरधारी सागर, विनोद खरे, डॉ. के.के. चौधरी, के.आर. साहू, ऋषिकांत चन्द्राकर, पायल जैसवानी, मालती जायसवाल, बबिता गौरखेडे, मौसमी घाटगे आदि उपस्थित थे।

—-


अन्य पोस्ट