रायपुर

14 मांगों पर पेंशनरों का प्रदर्शन
25-Sep-2024 4:51 PM
14 मांगों पर पेंशनरों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
बीएसएनएल अन्य पेंशनरों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर  बुधवार को  सीटीओ भवन जयस्तंभ चौक में प्रदर्शन किया। सहायक महासचिव एस सी भट्टाचार्य ने बताया कि संगठन एनपीएस, यूपीएस को रद्द कर ओपीएस लागू करने,  8वें वेतन आयोग का गठन, रोके गए डीए का भुगतान,पेंशन रिवीजन,80+में पेंशन वृद्धि स्कीम में बदलाव न करने की मांग की जा रही है। संगठन अब 13 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्र व्यापी आंदोलन करेगा ।
 


अन्य पोस्ट