रायपुर

अमेरीकी कम्पनी ने आठ लाख ठगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी के एक व्यापारी से आनलाइन ठगी हो गई। शेयर मार्केट में डिमेट अकाउंट खुलवाकर 58 लाख का आईपीओ चिप्स की लाटरी लगने का झांसा देकर अमेरीका की कम्पनी ने 790000 खाता में ट्रांसफर कराया फिर अकाउंट होल्ड कराकर धोखाधड़ी की।
पुलिस के मुताबिक कविता नगर मदरसा चौंक बोरियाखुर्द निवासी अकील अहमद ने पुलिस को बताया कि वह टिकरापारा इलाके में रहता है। इलेक्ट्रनिक शॉप का संचालन करता है। 17 मार्च को शाम 4 बजे ग्लोबल इलिट कम्युनिटी के नाम से केरी ग्रोमेरी नाम की महिला ने वाटस्अप पर शेयर मार्केट ग्रुप में जोड़ा था। जिसके बाद अज्ञात मोबाइल नम्बर 81250-53216 से उसको फोन आया जिसमें उसने एट रोड़ ब्रोकर कंपनी में मेनेजर ने एट रोड में डिमेट खाता होना बताया। जिसके बाद अकील के मोबाइल नम्बर पर प्रिया शर्मा नाम की महिला ने व्हाटसअप नंबर 81436-47319 से लिंक भेजा। और कहा कि उक्त कंपनी अमेरिकन फायनेंशियल कंपनी है।
जिसे पर अकील अहमद उक्त लिंक के माध्यम से ग्रुप का सदस्य बना गया। जिसका मुख्यालय वन लिकंन स्ट्रीट बोस्टर्न में स्थित है। ग्रुप में बताया गया , कि शेयर मार्केट में टे्रडिंग करने के लिए दिए गए डिमेट खाता में अलग-अलग किस्तों में 7,90,000 निवेश कराया गया। जिसके बाद अकील के शेयर ट्रेडिंग से पोर्टफोलियों में 16,00,000 रूपए से अधिक रकम दिखाया गया। 30अप्रैल को स्टोरेज टेक्रोलाजी आटोमीटर लॉंच किया गया। इसके बाद ग्रुप में मैसेज आया कि आपको आईपीओ में 80,000 चिप्स की लटरी निकली है। उक्त चिप्स की लागत लगभग 58,00,000 रू है।
वाटसअप के माध्यम से 3 लाख रूपए के चिप्स की मांग करने पर कहा गया कि यह सिस्टम से अलर्ट होता है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते, और 58,00,000 रू जमा नहीं करने पर ब्लेक लिस्ट करने की धमकी देकर डिमेट फण्ड में एकत्रित राशि लगभग 16,00,000 रू को होल्ड कर वलेट को शुन्य कर दिया गया। इस पर अकील अहमद ने ठगी होने के शक में टिकरापारा थाना जाकर कल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और साइबर की टीम ने पूछताछ कर ट्रांजेक्सन किए गए खाता और मार्केट साइट को सर्च कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही है।