रायपुर

पुलिस के सशस्त्र जवान भी गुंडे बदमाशों से सुरक्षित नहीं, केवल साइड मांगा था
25-Sep-2024 2:40 PM
पुलिस के सशस्त्र जवान भी गुंडे बदमाशों  से सुरक्षित नहीं, केवल साइड मांगा था

मारपीट के आधा दर्जन अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
शहर में गुंडे बदमाशों, अड्डे बाजों पर  पुलिस के सशस्त्र जवान का भी खौफ नहीं रहा। ड्यूटी से घर लौट रहे जवान के साथ पैदल टहल रहे युवकों ने मारपीट की। जवान ने युवकों से साइड मांगा था। वहीं काम के बाद मजदूरी  मांगने पर  मारपीट  के मामले दर्ज किए गए। 

पुलिस के मुताबिक टिकरापारा में  इंद्रजीत निर्मलकर (36) शुभम के मार्ट के पास से अपनी बाइक से गुजर रहा था। इंद्रजीत सीएएफ कर्मचारी है। वह सीएएफ कमांडेंट के यहां सुरक्षा गार्ड पदस्थ हैं। वह भुतेश्वर  मंदिर के सामने कृष्णा नगर में रहता है। उसी रास्ते 4 युवक, सडक़ में फैलकर पैदल जा रहे थे। इंद्रजीत ने साइड मांगते हुए  और अन्य राहगीरों के लिए रास्ता बनाकर चलने कहा। इस पर चारों ने उसे रोककर गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट की। इसमें इंद्रजीत के दांत टूट गए।

इंद्रजीत ने थाने पहुंच कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे किसी धारदार चीज से हमला करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। 

इधर खम्हारडीह के मठपारा बाजार चौक के पास सोमवार शाम मजदूर 
रामकुमार यादव (28) ने दिहाड़ी काम पूरा कर मजदूरी मांगी । इस पर तिलक साहू नाम के नियोक्ता ने पैसे न देकर गाली गलौज मारपीट की ।रामकुमार ने रात थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली के नेहरू नगर ओडिया बस्ती में मंगलवार शाम दुर्गेश सोनी ने वृध्द मंगल जाल (60)और उसकी बेटी नीला जाल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे किसी धारदार चीज से हमला किया । मंगल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

इधर अश्विनी नगर में विवेक सेन (44) ने ब्राह्मण पारा निवासी श्वेता ठाकुर( 41) के साथ कल  रात करीब 9.30 बजे गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट की । 
पुलिस इन सभी मामलों की धारा 296,351-2,115-2,117-2और 3-5 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

 


अन्य पोस्ट