रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। राजेंद्रनगर अंतर्गत संत ग्यानेश्वर स्कूल के कक्षा 11वीं के स्कूल छात्रों के दो ग्रुप में पुराने विवाद को लेकर मारपीट पर हाफ मर्डर तक जा पहुंचा । यह स्कूल शहर के सबसे पुराने संगठन महाराष्ट्र मंडल शिक्षण समिति द्वारा संचालित है। पुलिस ने धारा 296, 351-2,115-2,109, 3-5 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
स्कूल छात्र ने अपने दोस्त को बुलाकर किया गया चाकू से हमला। पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची। पुलिस द्वारा तीनों घायल छात्रों का मेडिकल मुलाहिजा किया गया। पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपी छात्र को हिरासत में लिया हैं।
स्कूल के में 11वीं वाले बच्चों के दो ग्रुप भिड़े और चाकू चल गया। इनके बीच किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था। यह झगड़ा मंगलवार दोपहर तीन बजे भी हुआ तो एक छात्र अपने से बड़े सहपाठियों सोनु, हुमेंद्र, सुमेर और सुमीत को लेकर पहुंच गया। उन्हीं में से एक ने अपने कॉपी,किताब भरे बैग से चाकू निकाला और दूसरे निहत्थे ग्रुप के तीन लडक़ों पवित्रो यादव, आशुतोष सरकार, आयुष निहाल पर चला दिया। दोनों गुट के छात्र नाबालिग हैं। इससे पहले भी स्कूलों में दो गुटों से झगड़े हुए हैं, लेकिन स्कूल बैग में चाकू रखने निकालकर हमला करने की घटना पहली बार देखने में आई है। पुलिस अफसरों ने इस वारदात के बाद कल शाम स्कूल के प्रबंधकों को भी बुला कर चेतावनी दी है।