रायपुर

नवरात्रि की तैयारियां तेज, महामाया मंदिर में अब तक 3100 सौ ज्योत बुक
22-Sep-2024 7:18 PM
नवरात्रि की तैयारियां तेज, महामाया मंदिर में अब तक 3100 सौ ज्योत बुक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। शारदीय नवरात्रि का पर्व तीन अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेश के देवी मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है। मंदिर परिसर को रंगरोगन कर सजाया संवारा जा रहा हैं। साथ ही मानता ज्योत प्रज्वलन के लिए भी सामग्रियां एकत्रित होने लगीं हैं। राजधानी के ऐतिहासिक शक्ति पीठ महामाया मंदिर में आज तेल से भरे 350 पीपो की पहली  खेप पहुंची। मंदिर में ज्योत प्रज्वलन के लिए अब तक 3100 रसीदें कट चुकी है। मंदिर ट्रस्ट. ने 10 हजार ज्योत की व्यवस्था की है। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार झा ने बताया कि 1 अक्टूबर को पितृपक्ष खत्म होने के बाद बुकिंग में तेजी आएगी। श्रध्दालु, पितृपक्ष में ज्योत की बुकिंग नहीं करते हैं।

नवरात्रि पर  ज्योति कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त पूर्वान्ह 11.36-12.24 बजे के बीच। 11 अक्टूबर को अष्टमी पर सुबह 9 बजे से,पूर्णाहूति दोपहर 1 बजे और ज्योति विसर्जन रात अगले दिन नवमी पर कन्या भोज व भंडारा के आयोजन होंगे।


अन्य पोस्ट