रायपुर

कल से सामूहिक अवकाश का आवेदन जमा करेंगे कर्मचारी
22-Sep-2024 7:15 PM
कल से सामूहिक अवकाश का आवेदन जमा करेंगे कर्मचारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी, 27 की हड़ताल के लिए कल से सामूहिक अवकाश का आवेदन पत्र करेंगे।

डीए और 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अब तक तीन चरणों का क्रमिक आंदोलन पूरा कर लिया है। इसके बावजूद सरकार ने उनकी मांगो पर कोई पहल नहीं की है। दो दिन पहले हुई बैठक में भी मंत्रिमंडल ने कोई निर्णय नहीं लिया। इससे नाराज फेडरेशन ने 27 को सामूहिक अवकाश को सफल करने की ठानी है। संयोजक कमल वर्मा ने सभी संभाग मुख्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठके पूरी कर ली है। इसके मुताबिक कल से फेडरेशन से जुड़े 110 संगठनों के सदस्य कर्मचारी कल से सामूहिक अवकाश का आवेदन पत्र भरकर जमा करेंगे। बस्तर संभाग में तो अधिकांश ने जमा कर दिया है। प्रदेश भर के पांच लाख कर्मचारी उस दिन अवकाश लेकर अपने जिला तहसील और ब्लाक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी मांगे न मानी गई तो अगले माह से  बे मुद्दत हड़ताल करेंगे।


अन्य पोस्ट