रायपुर

गुरुनानक चौक से ठेले- गुमटी, दिहाड़ी मजदूर ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट
22-Sep-2024 7:12 PM
 गुरुनानक चौक से  ठेले- गुमटी, दिहाड़ी मजदूर ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। पुराने तेलीबांधा थाना को पास गुरुनानक चौक अवैध ठेला गुमटी तथा दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ से मुक्त हो गया है। वार्डवासी शिकायत रहती थी कि वहीं इसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्व वहां नशे का व्यापार भी  करते थे।

 उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा की पहल पर  निगम,पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सभी मजदूरों को तेलीबांधा ओवर ब्रिज के नीचे व्यवस्थापित किया गया। और आगामी दिनों में गुरुनानक चौक में एकत्र नहीं होने देने का निर्णय लिया गया।

 निगम के ज़ोन कमिश्नर को निर्देशित कर तुरन्त ही मजदूरों के बैठने के लिए सीमेंट कुर्सी, पंखे की व्यवस्था कप  शौचालय निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।


अन्य पोस्ट