रायपुर

88 लाख की ठगी के लिए चेन्नई से सिम अरेंज करने वाला गिरफ्तार
22-Sep-2024 7:11 PM
88 लाख की ठगी के लिए चेन्नई से सिम अरेंज करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से महिला से 88लाख ठगी में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ठगी में यह चौथी गिरफ्तारी है। इसने ही मोबाइल सिम अरेंज कराया था। इस मामले की रिपोर्ट 12सितंबर को सुश्री  रश्मि ने दर्ज कराई थी।

 शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 88 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट  धारा 318,4 (3-5) बीएनएस में दर्ज कर पड़ताल कर रही है। रेंज साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य विवेचना करते

बजरंग यादव पिता जलेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष पता माधुपुर, मुर्शिदाबाद, वेस्ट बंगाल को आज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।  प्रकरण में 57 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया है।


अन्य पोस्ट