रायपुर

विप्र कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह
22-Sep-2024 7:08 PM
विप्र कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह

रायपुर, 22 सितंबर। विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में  कंप्यूटर एवम विज्ञान संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ ।

इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य हैं और इन विद्यार्थियों का निर्माण शिक्षक का दायित्व है। सभी विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो।

इस अवसर पर  प्राचार्य  डॉ.मेघेश  तिवारी ने नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को नियमित कक्षा में उपस्थित होने को कहा जिसे आप सभी विद्यार्थी सेमेस्टर परीक्षा सरलता से पास कर सकते है।

इसके बाद सभी कंप्यूटर व विज्ञान संकाय के सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पहले सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों ने अपना-अपना परिचय और प्रतिभा का जौहर दिखाए । जूनियर्स के परफॉर्मेंस के आधार पर बी सी ए प्रथम सेमेस्टर के अनुष्का झा को मिस फ्रेशर और हर्ष साहू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया । बी एस सी प्रथम सेमेस्टर के किशन साहू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के सुमन बाघमार को मिस फ्रेशर और रूपानंद मिरी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।


अन्य पोस्ट