रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। विधायक राजेश मूणत अपने क्षेत्र में महतारी सदन के नाम से सर्वसुविधायुक्त आंगनबाडिय़ां बनवाएंगे। इसकी शुरूआत टाटीबंध से होगी और ऐसी ही 20 वार्डों में भी बनेंगी।
निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर में नवाचार के लिए माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक मूणत अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट जैसी सुविधाएं देने का अभियान तो चला ही रहे हैं। अब आंगनबाड़ी का भवन भी बहुत खास होने वाला है और रायपुर शहर के टाटीबंध वार्ड में पहले आंगनबाड़ी का निर्माण होगा। महतारी सदन के नाम से इस आंगनबाड़ी का डिजाइन और पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूदा दो-तीन कमरों की आंगनबाड़ी के बिल्कुल अलग होंगी। जहां सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान, गार्डन, इंडोर गेम्स, क्लास रूम और डायनिंग एरिया के अलावा और भी कई सुविधाएं रहेंगी। इन्हे महतारी सदन का नाम दिया जाएगा । नगर निगम ने इसका डिजाइन और डीपीआर तैयार कर लिया है। इसके निर्माण की लागत 68.80 लाख रुपए आंकी गई है। पढ़ाई के लिए हाई क्वालिटी क्लासरूम, फर्निश्ड डायनिंग स्पेस भी होगा। स्टाफ आफिस, स्टोर एरिया भी अलग बनाया जाएगा।