रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त। डाईट खैरागढ़ के प्राचार्य डॉ के व्ही राव रायगढ़ के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। यह पद करीब दो माह से रिक्त था। पिछले दिनों विभाग ने 12 जुलाई को बलौदाबाजार के प्रभारी डीईओ को रायगढ़ स्थानांतरित किया था। लेकिन उन्होने पदभार ग्रहण नहीं किया। उसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग से शुक्रवार को हुए
सिंगल आदेश मे भिलाई निवासी डॉ के व्ही राव को प्रशासनिक आधार पर डीईओ पदस्थ किया गया है । डॉ. राव, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की पसंद पर नियुक्त किए गए हैं। राव के कार्यकाल मे एनएमएसई परीक्षा मे पूरे प्रदेश से 1200 बच्चों मे 600 बच्चे दुर्ग से चुने गए थे। दुर्ग और खैरागढ़ डाइट के छात्र छात्राओं ने कई उपलब्धियां हासिल की है। छत्तीसग? राज्य शिक्षा संवर्ग में राव सबसे अधिक शिक्षित अधिकारियों में गिने जाते हैं। डॉ राव एमएससी पीएचडी हैं। वे केन्द्रीय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षा में नवाचार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।