रायपुर

बोरियाकला कॉलोनी के व्यावसायिक परिसर की बीस से अधिक दुकानों में तोडफ़ोड़
12-Jul-2024 6:46 PM
बोरियाकला कॉलोनी के व्यावसायिक परिसर की बीस से अधिक दुकानों में तोडफ़ोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। बोरियाखुर्द के ज्वेलर्स में चोरी का खुलासा अभी नहीं हो पाया और बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के व्यावसायिक परिसर की दुकानों में एक युवक ने जबर्दस्त तोडफ़ोड़ की। इसमें परिसर की 30 में से 25 से अधिक दुकानों को तहस नहस किया । इस युवक को लोगों ने ही पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है।

रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी सभी दुकानें खुलने से बाद कॉलोनी का ही युवक अमित सोनी हाथ में फरसानुमा लोहे का हथियार लेकर एक एक तोडऩे लगा। हाथ में हथियार देख दुकानदार,उनके कर्मचारी उसके करीब जाने से बच रहे थे। इसका फायदा उठा अमित ने एक के बाद एक करीब 25 दुकानों में लगे कांच के दरवाजे, शोकेस को साथ सजे सामान तोड़ डाले। जिन दुकानों के शटर बंद रहे वे ही बचे।

जैसे तैसे दुकानदारों और कॉलोनी वासियों ने अमित को कब्जे में लिया और मुजगहन थाने पहुंच पुलिस के हवाले किया। जहां अमित की मां ,भाई व अन्य परिजन भी पहुंचे। लोगों की भीड़ अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजने और नुकसान की भरपाई की मांग कर रही है। बताया गया है कि इसके  पहले भी उसने एक दो बार और ऐसी ही तोड़ फोड़ की थी। इसकी सूचना शिकायत के भी मुजगहन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे अमित के हौसले बढ़ते गए और आज उसने दर्जनों दुकानों को कहीं का नहीं छोड़ा। आज उसने दामिनी ब्यूटी पार्लर,नेहा कलेक्शन, लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक, सेन जनरल स्टोर्स, गोपाल इलेक्ट्रॉनिक के अलावा  हर दुकानदार को माल के साथ सजावट का भी नुकसान उठाना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि आरोपी को कॉलोनी ले जाकर पुलिस नुकसान का जायजा ले रही है और उसका जुलूस भी निकाला।तोडफ़ोड़ में इस्तेमाल लोहे के हथियार को जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट