रायपुर

21 के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज में योग प्रशिक्षण
14-Jun-2024 8:45 PM
21 के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज में योग प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में  शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय  के स्वस्थवृत्त विभाग द्वारा नालंदा परिसर में नियमित योग शिविर शुरू  किया गया।  प्राचार्य डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष डॉ अनिता शर्मा , चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. प्रवीण जोशी सहित 55  आम नागरिक एवं व छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस अवसर पर विभाग के व्याख्याता डॉ. विभा पाली एवं योग चिकित्सक डॉ. सुनीता जैन ने योगाभ्यास कराया गया। 

महाविद्यालय 5 दिवसीय जन-जागरूकता कार्यकम आयोजित किया  है। 17 जून से 21 जून तक इंटर आयुर्वेद कॉलेज ऑनलाईन स्लोगन प्रतियोगिता, महिला स्वास्थ्य के लिए योग एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर केन्द्रित भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय परिसर में 21 जून को प्रात: 7  बजे वृहत् योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट