रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ राज्य में मध्यम वर्गीय जनता ने प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बिठाई है । अब नगरीय निकाय विभाग व नगर निगम जनता पर आर्थिक बोझ डालने के उद्देश्य से खुले प्लाट में करारोपण करने की तैयारी कर रही है, जो निंदनीय है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने कहा है कि खुले प्लाट में कर लगाने से उसकी वसूली नहीं होती है, बल्कि जनता कर्ज में डूबती है। जब मकान बनाने व नक्शा पास कराने जनता आती है तो एक साथ 10-15 वर्षों का कर वसूल कर आवास ऋण लेने वालों को लूटा जाता है तथा नक्शा पास करने में लाखों रुपए लगते हैं। इसके पूर्व नक्शा पास कराने के लिए निगम में नहीं आना पड़ेगा यह कहा गया था। श्री झा ने कहा है कि कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में करारोपण अधिनियम की धज्जियां उड़ाकर एक भूखंड पर तीन प्रकार के कर वसूले जा रहे हैं। जबकि डबल करारोपण आयकर अधिनियम में वर्जित है। खुले प्लाट पर कर, मकान बनने पर कर तथा डायवर्सन कर तीन प्रकार के कर वसूले जा रहे हैं।सरकार मतदाताओं की भावनाओं का ख्याल रखें, तथा करारोपण के विचार को तत्काल त्याग दें।