रायपुर
सप्ताह भर से बंद मकान से लाखों की चोरी
11-Jun-2024 6:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 जून। 4 जून से बंद मकान से चोर नगदी और पौने पांच लाख के जेवर पार कर गए। न्यू राजेन्द्र नगर इलाके के आशादीप अस्पताल के पास रहने वाले बृजेश चौधरी 4 जून को अंबिकापुर गया था । घर की चाबी पास ही रहने वाली बहन को दिया था कि वह आंगन में लगे पौधों को पानी दे जाए। बहन सोमवार को पानी देने गई तो देखा ताला टूटा हुआ है । चोरी का भान होते ही उसने बृजेश को सूचना दी । बृजेश ने कल लौटकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोर आलमारी में रखे 27200 नगद और 4.73 लाख के कीमती जेवर ले गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे