रायपुर
मंत्री, विधायकों के यहां शादी है, कोल्ड ड्रिंक भिजवा देना, अब इस तरह से हो रही ठगी
29-Apr-2023 6:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अप्रैल। आर्मी अफ़सर बनकर ठगी देने के तजऱ् पर राजधानी रायपुर में भी लोकल सातबर ठग गैंग सक्रिय है।लोकल विधायकों और मंत्रियों का पीएसओ बता मंत्री विधायक के यहाँ शादी का झाँसा देकर बड़ी कोल्ड ड्रिंक कंपनियों के डिस्ट्रिब्यूटरों को फ्री में माल सप्लाई करने की 9302673748 नंबर से धमकी दी जा रही है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


