रायपुर
साईं वसन घोट सत्संग भवन का उद्घाटन 30 को
29-Apr-2023 6:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अप्रैल। बैरन बाजार में साईं वसन घोट सत्संग भवन का भव्य शुभारंभ रविवार को दोपहर 1.13 मिनट पर साईं वसन घोट दरबार के संत साईं काली राम साहिब और नागपुर दरबार के संत साईं केशव लाल व गणमान्य संतों के सानिध्य में होगा। संतों द्वारा समय 13.13 को दुआ साहब नित नेम पाठ किया जाएगा इसके बाद सारी संगत के लिए भंडारे प्रसाद की व्यवस्था मण्डल द्वारा की गई है। सेवा में सहयोगी संस्था एक पहल और अपनी सेवा देगी। यह जानकारी मण्डल के सेवादार खेमा मिर्घानी, पवन प्रीतवानी, विकास गोदवानी, गौरव मंधानी द्वारा दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


