रायपुर
3 खाइवाल गिरफ्तार
21-Apr-2023 6:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 अप्रैल। सट्टा संचालित करते 3 खाइवाल गिरफ्तार किए गए। पुरानी बस्ती पुलिस ने बी.एस.यू.पी. कॉलोनी भाठागांव पास सट्टा संचालित करते आरोपी भुनेश्वर प्रसाद निर्मलकर उम्र 21 साल निवासी शीतला मंदिर के पास सेक्टर 04 डी.डी. नगर तथा प्रभंजन गिरी उम्र 25 साल निवासी दीनदयाल आवास ब्लाक 05 म0नं0 14 आदर्श चौंक कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 700/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


