रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल। बौद्ध युवा संघ गुढिय़ारी रायपुर के तत्वाधान में गुरुवार को सुबह 9 बजे बाइक रैली निकाली गईं । ये बाइक रैली धम्म विहार अशोक नगर बाजार चौक से जनता कालोनी, एकता नगर,तिलक नगर,डॉ आम्बेडकर नगर, पहाड़ी चौक, कलिंग नगर, हुए तेलघानी चौक, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक से जेल रोड़ होते हुए घड़ी चौक स्थित डॉ भीमराव आम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर समापन हुई।
इस बाइक रैली मे नीले रंग के व जय भीम, पंचशील के झंडे थे जय भीम के नारों के साथ पटाखे की आतिशबाजी भी हुई। बौद्ध संघ गुढिय़ारी रायपुर के सचिन गजभिये, सचिन सहारे, प्रफुल मेश्राम, मनोज गजभिये, राज उके हितेंद्र गढपाल, सन्देश गणवीर, संजय वैध सुरेश मेश्राम राजेश बागड़े, यौवन मेश्राम, कपिल साखरे, राज उके, एकांत बागड़े, नितिन चारवे,अक्षय बागड़े, कविश नागदेवे सन्नी मानवटकर, पुर्वेश गजभिये आयुष मेश्राम गौरव गजभिये आशीष राउत चंद्र मनी कांबले, संजय सूर्यवंशी,एस डी पाटिल, कैलाश मेश्राम, आदि इस आम्बेडकर जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे।


