रायपुर
अग्रसेन धाम-देवपुरी मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक जारी
12-Apr-2023 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर ,12 अप्रैल। रायपुर शहर के अग्रसेन धाम से लेकर फुण्डहर होते हुए देवपुरी तक की सडक़ पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने इस संबंध में नया आदेश जारी कर दिया है। पिछले महिने भी अग्रसेन धाम से फुण्डहर होकर देवपुरी तक की सडक़ पर मध्यम एवं भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया था। इसकी अवधि पूरी होने पर अब नया आदेश जारी हो गया है। यह प्रतिबंध अगले एक माह तक जारी रहेगा। आदेश अनुसार अग्रसेन धाम-वीडब्ल्यू केनयान होटल-वीआईपी रोड-फुण्डहर-देवपुरी मार्ग पर मध्यम एवं भारी वाहन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। वीआईपी रोड के किनारे काफी संख्या में होटल एवं मैरिज पैलेसों में कार्यक्रमों के आयोजनों से वाहनों का आवागमन लगातार होता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


