रायपुर
हाइवा पलटा..
12-Apr-2023 4:15 PM
तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 अप्रैल। राजधानी में आज एक हादसा हुआ है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फ्लाई एश ले जाता ट्रक डिवाइडर पर चढक़र पलट गया।।घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। पचपेड़ी नाका और संतोषी नगर के बीच रिंग रोड पर यह हाइवा क्रमांक सीजी 10 आर 1584 भिलाई की ओर जा रहा था। तभी वह रिंग रोड के डिवाइडर के उपर चढकर पलट गया।बताया जा रहा है कि, उसके आगे एक टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीसी 6558 चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों और हाइवाचालक के अनुसार, टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे अनियंत्रित होकर हाइवा डिवाइडर से टकरा गया और उसपर चढक़र पलट गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


