रायपुर
रायपुर, 9 अप्रैल। शहर के एक होटल में बडिंग ब्रेन्स और हनी बनी द्वारा दो दिवसीय हनी बनी कार्निवल आयोजित किया गया। इसके मुख्य आकर्षण किडप्रेन्योर रायपुर में पहली बार छोटे बच्चे बिजनेस और लीडरशिप का अनुभव लेने के लिए स्टॉल लगाया गया।
सारा अग्रवाल द्वारा बुक साइनिंग इवेंट में रायपुर की 12 साल की बच्ची की दो किताबें लॉन्च की गई। डॉ. श्वेता छाबड़ा के साथ बच्चों के लिए प्रोटीन की जरूरतें, खाने में नखरे करने वालों की देखभाल कपर चर्चा और टिप्स दिए गए। अन्य आकर्षण- 15 कला गतिविधियाँ, जुम्बा सत्र, 10 खेल स्पर्धाएं हुई। यह कार्निवल 2-18 साल की उम्र के बच्चों और माता-पिता के लिए अच्छा अनुभव रहा। शॉपिंग और किड्स एक्सपीरियंस के लिए पूरे भारत से 35+ ब्रांड्स ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में नवनीता गुप्ता, श्रेया अग्रवाल, राधिका जैन, और साक्षी दीवांका की अहम भूमिका रही।


