रायपुर

विकास आशेर का निधन
09-Apr-2023 1:20 PM
विकास आशेर का निधन

रायपुर। अम्लीडीह निवासी विकास आशेर (47 वर्ष) का रविवार को सुबह राजधानी में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम पांच बजे मेनोनाइट मसीही कबरस्थन धमतरी में किया जाएगा। वे श्रीमती मंजूषा आशेर के पति थे। वे श्रीमती जे आशेर के बेटे, श्रीमती आभा रावते और स्व. आलोक आशेर के भाई तथा जेनिस दयाल के दामाद थे।
 


अन्य पोस्ट