रायपुर
राजेन्द्र पाटनी का निधन
09-Apr-2023 1:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। रोमेनस्क्यु लाभांडी निवासी एवं रजनीश पाटनी ( पिंकीं पाटनी ) के पिता व आभाष, अक्षत पाटनी के दादा राजेन्द्र रूपचंद पाटनी का आकस्मिक निधन शनिवार सुबह हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार रविवार 11 बजे मारवाड़ी शमशान घाट में किया गया। जिसमें जैन समाज व शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वे कमल, जुगलकिशोर ( टिल्लू पाटनी ),अरविन्द, आलोक एवं अरुण पाटनी के बड़े भाई थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


