रायपुर

एक्टिवा में जा रहे युवक, युवती पर साढ़े 12 हजार जुर्माना, एक, दूसरे की गोद में बैठे थे
08-Apr-2023 8:28 PM
एक्टिवा में जा रहे युवक, युवती पर साढ़े 12 हजार जुर्माना, एक, दूसरे की गोद में बैठे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। एक युवती के साथ एक्टिवा में सवार दो युवकों पर कार्रवाई की गई। दरअसल एक युवक एक्टिवा ड्राइव कर रहा था और युवती, पीछे दुसरे युवक की गोद में आपत्तिजनक  ढंग से बैठी थी। ये तीनों अशोभनीय तरीके से सवार होकर खुलेआम  सड़क पर जा रहे थे। इनका वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल  हुआ। 

 यातायात पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों एवं एक्टिवा की पतासाजी कर पकड़ा। इन तीनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए 12,500/- रूपये का जुर्माना किया गया। इतना ही नहीं इन युवकों ने माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी किया।


अन्य पोस्ट