रायपुर
गुड फ्राइडे...
07-Apr-2023 2:18 PM
तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शुक्रवार को प्रभु यीशु के बलिदान दिवस गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में संजीदगी की आराधनाएं आयोजित की गई। सेंट पॉल्स चर्च में दिल्ली के बाइबिलविद बिशप पॉल स्वरूप ने प्रवचन हुए। रविवार 9 अप्रैल को प्रभु यीशु के मृत्युंजन होने पर पुनरूत्थान पर्व यानी ईस्टर मनाया जाएगा। अल सुबह चार बजे से कब्रस्थानों में पहुंच कर मसीहीजन पुरखों को स्मरण करेंगे। सन राइज सर्विस की आराधाना सुबह पांच बजे होंगी। कब्रस्थानों को सजाया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



