रायपुर

कल रिटायर हुए अवस्थी की संविदा नियुक्ति, पी एच क्यू मे ओएसडी
02-Apr-2023 5:09 PM
कल रिटायर हुए अवस्थी की संविदा नियुक्ति, पी एच क्यू मे ओएसडी

रायपुर, 2 अप्रैल। राज्य सरकार ने कल ही रिटायर हुए 1986 बैच के आईपीएस डी एम अवस्थी को संविदा नियुक्ति दे दी है। उन्हें पी एच क्यू में ओ एस डी पदस्थ किया गया है। यह पद पिछले माह ही कैबिनेट ने मंजूर किया है। अभी सेवा शर्तें तय नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट