रायपुर
गांधी उद्यान के पास दो किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार
22-Mar-2023 4:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 मार्च। शहर के बीचोंबीच गांधी उद्यान के पास 2 किलो गांजे के साथ नुतन मेहेर एवं निबास मेहेर गिरफ्तार किए गए।दोनों ओडिशा पासिंग बाइक ओडी 31 जे 3451 पर जा रहे थे। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है। सिविल लाईन पुलिस ने धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है । पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिये के लडक़ोंको चिन्हांकित कर मो.सा. वाहन क्रमांक ओडी 31 जे 3451 के साथ पकड़ा । पूछताछ में दोनों ने अपना निवास बाउनसुनी डिमरीपाली जिला बोध, उड़ीसा का होना बताया। उनके बैग की तलाशी लेने पर गांजा मिला। जो ज्ञ2 किलोग्राम है और कीमत 20,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. वाहन क्रमांक ओडी 31 जे 3451 जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


