रायपुर
मंत्री की जमीन पर शराब और चखना दुकान, फिर कैसे होगी बंदी
10-Mar-2023 4:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 मार्च। कांग्रेस सरकार, शराबबंदी के नाम पर बनी कमेटियों को देश भ्रमण करवा कर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। और दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं के खुद के निजी स्थानों से शराब परोसी जा रही है। जनता के लिए इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है? भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने बताया कि डौंडीलोहारा में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान एवं चखना खाना 755 /1खसरा नंबर पर स्थित है। यह खसरा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के समाज एवं कल्याण मंत्री के नाम पर है और यहां से शराब एवं चखना परोसी जा रही है। जिस समाज एवं कल्याण मंत्री को समाज से नशा मुक्त करने का जिम्मा है, अगर वही समाज में नशा परोसने लगे तो छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार की शराबबंदी की ओर बढ़ते कदम को, कांग्रेस के इस मूल चरित्रों से समझ सकती है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


