रायपुर

जेसीआई कैपिटल ने मनाया मातृ पितृ दिवस
14-Feb-2023 5:56 PM
जेसीआई कैपिटल ने मनाया मातृ पितृ दिवस

रायपुर, 14 फरवरी। जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्षा जेसी शिखा गोलछा ने मातृ पितृ पूजन दिवस के अवसर पर चितवन वृद्धाश्रम के आठवीं वार्षिक उत्सव में  हम साथ-साथ है  कार्यक्रम में बचपन से पचपन थीम पर आधारित प्रोग्राम में चितवन के बुजुगों ने इस थीम बचपन को याद करते हुए दिल तो बच्चा है गाना तथा युवा अवस्था में कजरा मोहब्बत बालालियों में ऐसा दावा और का प्यार आदि गानों में सभी मातृशक्ति और पुरुष वर्ग ने बचपन से लेकर 55 की उम्र वाले गाने के माध्यम मंत्रमुग्ध परफॉर्मेंस किया तथा बचपन से पचपन और फिर बचपन इस लाइफ साइकिल को किया। इस कार्यक्रम के अतिथि विधिायक कुलदीप जुनेजा,  विकास उपाध्याय, और प्रमोद दुबे सभापति, मुख्य अतिथि विमला देवी अग्रवाल उपस्थित रही। और चितवन वृधाश्रम के मोस्ट एक्टिव मेंबर का सम्मान कैलाश त्रिपाठी ने अपने नाम किया साथ ही मोस्ट एक्टिव वुमन में लता गडकरी जी सम्मानित हुई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुजुर्गों की सेवा के लिए श्री जगन्नाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर तथा डॉ संदीप साहू का सम्मान किया गया इसके अलावा विभिन्न सक्रिय बॉलिंटियर्स जोकि चितवन वृद्ध आश्रम में अपनी सेवाएं देते हैं, जिसमें इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं का समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मान किया गया ।


अन्य पोस्ट