रायपुर

डॉ.एमएल राठी का निधन
10-Feb-2023 12:28 PM
डॉ.एमएल राठी का निधन

रायपुर, 10 फरवरी। देवेंद्र नगर निवासी डॉ.एमएल राठी वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ  (पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य आईएमए एसोसिएशन, पूर्व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा ) का स्वर्गवास हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज 10 फरवरी को प्रात: 11 बजे देवेन्द्र नगर मुक्ति धाम में किया गया। वे मनोज, आशीष ,अभिषेक, ममता के पिता थे।


अन्य पोस्ट