रायपुर
राहगीरों को ठोककर कार फरार
09-Feb-2023 6:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 फरवरी। शहर के शंकर नगर इलाके के अशोका रत्न सोसाइटी के सामने रात 11 बजे बड़ा सडक़ हादसा हो गया। सीजी 04 सीके 0003 काले कलर की वेरना कार ने 1 महिला समेत तीन बाइक सवार लोगो समेत एक अन्य कार को मारी टक्कर मारी। आरोपी वाहन चालक मौके से कार समेत फऱार हो गया। वह अज्ञात कार चालक नशे में चला रहा था। पंडरी पुलिस कार के नंबर के जरिए पतासाजी कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


