रायपुर
दुर्ग-भिलाई के बाराती विस्तारा से दुबई रवाना
08-Feb-2023 3:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी। महादेव ऐप डायरेक्टर सौरभ चंद्राकर के विवाह समारोह में शामिल होने भिलाई का एक बाराती आज विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली होकर दुबई रवाना हुए। वहां से,भी क्रूज से मलेशिया जाएंगे।
माना एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों ने विस्तारा की चार्टड फ्लाइंग की पुष्टि की है। इसमें दुबई निवासी दुल्हे के रिश्तेदार, वधु पक्ष के लोग और बिजनेस पार्टनर के साथ एप को रायपुर, दुर्ग में आपरेट करने वाले प्वाइंटर होने की सूचना है।सौरभ,अपना नाम बदल शादी कर रहा है। इस शादी का पूरा विवरण होने के बावजूद न रायपुर,न दुर्ग पुलिस की इस बारात और बारातियों पर नजर नहीं रही और सभी निकल गए। सौरभ चंद्राकर ने अपनी इस शादी पार्टी में करीब 3 सौ लोगों को आमंत्रित किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


